-->

टिकैत रसोई द्वारा भंडारा और निशुल्क चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा:- 2 अगस्त 2024, शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक, सलारपुर मेट्रो स्टेशन 81, नोएडा में टिकैत रसोई द्वारा भंडारे के आयोजन के साथ बाबा मोहन राम अस्पताल, कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल आदि की निशुल्क जाँच की गई और फिजिशियन डॉ. कपिल भाटी द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
टिकैत रसोई के अध्यक्ष श्री अशोक भाटी, जो भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष हैं, ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि हर वर्ष मंदिर पर शिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें समस्त ग्रामवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और भंडारे में सेवा कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
सुबह हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कावड़ियों ने शिव मंदिर, सलारपुर के शिवलिंग पर जल चढ़ा कर भोलेनाथ से क्षेत्र वासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद कन्या पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों मातृशक्ति एवं भक्तों ने भोले बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। 
डॉ. कपिल भाटी, एमडी, बाबा मोहन राम अस्पताल, कुलेसरा, द्वारा सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच और परामर्श दिया गया। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने डॉ. कपिल भाटी, उनकी टीम और पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा के सफल आयोजन पर चौकी इंचार्ज सलारपुर सब इंस्पेक्टर विशाल गुप्ता और उनकी टीम का फूलमाला से स्वागत किया। ग्रामवासियों ने इस नेक कार्य की सराहना की।
डॉ. कपिल भाटी ने इस दौरान कहा, "समाज के लिए जो संभव मदद हो सकेगी, मैं सदैव तत्पर रहूंगा। गरीब, मजदूर और असहाय लोगों का इलाज निशुल्क करता रहूंगा।" 
इस कार्यक्रम ने शिवरात्रि के पावन पर्व को और भी महत्वपूर्ण और सार्थक बना दिया, जहां धार्मिक और सामाजिक सेवा का अद्भुत संगम देखा गया।
इस दौरान हरि गुरुजी, सुभाष नेताजी, सिंहराज गुर्जर, कृष्ण भाटी, योगेश बैसला, शोभाराम भाटी, रघुवर दयाल फौजी, जयवीर भाटी, योगेश भाटी, धर्मवीर रेक्सवाल, गजेंद्र रेक्सवाल, जोगिंदर भड़ाना, सुनील भाटी, दीपक भाटी, मनोज त्यागी, सुधीर गुर्जर, रविंद्र भाटी, विजेंदर प्रजापति, चंद्रभान सिंह, राजेश भगतजी, राजेश सिंह, इंद्रपाल सेंगर, सतपाल भड़ाना, सुरेंद्र गुर्जर, राजीव भाटी, रामकुमार भड़ाना, भूप भड़ाना, हनी भाटी, विनोद भाटी, तेजसिंह सोनी, परमेश भाटी, सरजीत नगर, सुरेंद्र शर्मा, अमित बेसोया, पार्थ गुर्जर सहित अन्य सैकड़ों लोग सेवादार रूप में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ