यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में मेडिकल डिवाइसेज पार्क की समीक्षा: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर जोर!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित की जा रही महत्वाकांक्षी मेडिकल डिवाइसेज पार्क परियोजना की समीक्षा अवनीश अवस्थी, एडवाइज़र माननीय मुख्यमंत्री, एवं जीएन सिंह, एडवाइज़र माननीय मुख्यमंत्री  द्वारा डिलॉइट कंसलटेंट के प्रतिनिधियों के साथ की गई। इस समीक्षा में भारत सरकार के सहयोग से स्थापित हो रही इस परियोजना के विकास कार्यों पर गहन चर्चा की गई।
प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह एवं ओएसडी शैलेंद्र भाटिया द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। विशेष रूप से मेडिकल डिवाइसेज पार्क में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया। जीएन सिंह ने सुझाव दिया कि फूड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारी को अभी से प्राधिकरण के साथ जोड़ना चाहिए। फार्च्यून ५०० कंपनियों को पत्र भेजकर एमडीपी में निवेश और कंपनी स्थापित करने के लिए अनुरोध करने तथा उनके साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने प्राधिकरण द्वारा जारी नई मेडिकल डिवाइसेज पार्क की योजना और एमडीपी के अंतर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों को दिए जाने वाले विभिन्न इंसेंटिव्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क की एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 28 में एमडीपी पार्क में ही स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
इस बैठक में मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित हो रही कंपनियों के प्रतिनिधियों धर्म देव चौधरी, एमडी M/s Avience Biomedicals Pvt Ltd, और शरद जैन, एमडी M/s Q-LineBiotech/Krish Biomedicals से मुलाकात की गई। इन कंपनियों द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त किया गया और उनके मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता की सराहना की गई।
बैठक के बाद, डेलीगेशन द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर 28 का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही अवस्थापन सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। अवस्थी और जीएन सिंह द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित व फंक्शनल सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। कंपनी के अधिकारी श्री अमित त्यागी ने कंपनी की विशेषताओं और उत्पाद की जानकारी से अवगत कराया।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह परियोजना राज्य को मेडिकल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से न केवल राज्य में निवेश आकर्षित होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक और निरीक्षण में प्राधिकरण की तरफ से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह और विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ