-->

म्याना तथा हाजीपुर गांव में हुई किसान एकता संघ की बैठक।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
जेवर -रविवार दिनांक 18 को किसान एकता संघ की बैठक में म्याना गांव में पंडित कृष्ण शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक का संचालन पंडित प्रमोद शर्मा ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया बैठक में किसानों समस्याओं को लेकर चर्चा हुई गांव वालों अपनी समस्याओं से संगठन के पदाधिकारीओ को अवगत कराया म्याना गांव में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें हेमंत त्यागी व पंडित प्रिंस शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, तरुण चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुबोध शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा,दिनेश शर्मा को ग्राम अध्यक्ष म्याना तथा देवेंद्र शर्मा को ग्राम उपाध्यक्ष आदि दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता दिलाई गई दूसरी बैठक हाजीपुर गांव में अर्चना सिंह के आवास पर संपन्न हुई हाजीपुर गांव में भी संगठन का विस्तार किया गया जिसमें अंकित कुमार तहसील अध्यक्ष युवा जेवर,हिमांशु व वासु को तहसील सचिव जेवर,रमेश को तहसील उपाध्यक्ष जेवर,आशु को ग्राम अध्यक्ष हाजीपुर,किरण पाल को ग्राम उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई म्याना व हाजीपुर गांव में संगठन के पदाधिकारीयों का फूल माला व पगड़ी भेंट कर जोरदार स्वागत भी किया गया इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,बबली कसाना,अखिलेश प्रधान, श्री कृष्णा बैसला,वनीष प्रधान, विक्रम नागर,जगदीश शर्मा, कृष्ण शर्मा,राजेंद्र चौहान,उमेद एडवोकेट,प्रवीण चौधरी, मोहनपाल, नागर जयप्रकाश नागर, हाशिम सैफी,अकरम खान, परवेज खान,छोटे खान,असलम खान,मेहरबान अली, विनोद त्यागी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ