नोएडा: चौधरी चाँदसिंह पार्क की बदहाल स्थिति से जनता में रोष, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। नोएडा के सैक्टर 49 बरौला स्थित चौधरी चाँदसिंह पार्क की बदहाल स्थिति से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी है। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस पार्क की वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। निवासियों के अनुसार, पार्क में घास की कमी और कहीं-कहीं घास के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण सांप और कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ गया है, जिससे महिलाओं और बच्चों को शाम के समय पार्क में आने से डर लगता है।

पार्क के पेड़ों की कटाई-छंटाई भी नहीं की जा रही है और कूड़ेदान टूटे पड़े हैं, जिसके कारण गंदगी खुले में पड़ी रहती है। स्थानीय निवासियों और चौधरी बीसी प्रधान ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पार्क की यह हालत हुई है। 

प्रधान ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम जी से आग्रह किया है कि पार्क को तत्काल मेंटेन किया जाए, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और लोग पार्क में घूमने और बैठने में राहत महसूस कर सकें। अधिकारियों की उदासीनता और आदेश की अवहेलना पर भी प्रधान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

अब देखना यह है कि क्या अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी या फिर जनता को केवल आश्वासन ही मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ