मुजफ्फरनगर। कांधला रोड बुढ़ाना में स्थित मेपल्स एकेडमी स्कूल में सीनियर क्लास के बच्चों के बीच थाली मेकिंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने रंग बिरंगी थालियां बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रक्षाबंधन के माध्यम से आपसी प्रेम भाई चारे और वन पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । मिठाई प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की मिठाई बनाकर विद्यार्थियों ने निर्णायको को आश्चर्यचकित कर दिया । सभी ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया जिसे स्कूल के प्रबंधक राजीव गर्ग ने खूब सराहा । 'बालिकाओं ने वीर जवानों को राखी बांधकर उनका आभार प्रकट किया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर गरिमा वर्मा ने कहा ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में आर्ट क्राफ्ट की समझ बढ़ती है उप प्राचार्य क्षितिज श्रीवास्तव जी ने हमारे जीवन में रक्षाबंधन पर प्रकाश डाला यह भाई बहन का अमर प्रेम हमें हमारी संस्कृति से भी जोड़ता है ।
0 टिप्पणियाँ