पशु चारा लेने गई व्रद्ध महिला को गुलदार ने किया घायल, वृद्ध महिला ने तोडा दम।

डाक्टर नरेश पाल सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर-आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में ट्रेन रोकी और शव रखकर 4 घंटे तक दिया धरना 
जिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त। जनपद बिजनौर के  थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र में गुलदार की घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को गांव पिलाना के जंगल में अपने दो पुत्रों के साथ पशु चारा लेने गई 70 वर्षीय वृद्ध महिला को गुलदार ने हमला करके मार डाला। घटना से गुस्साए लोगों ने सैकड़ो की संख्या में गांव पिलाना के बस स्टैंड पहुंचकर चांदपुर हल्दौर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर मार्गो को जाम कर दिया और 4 घंटे तक धरना दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नजीबाबाद गजरौला पिलाना के रेलवे फाटक पर आधे घंटे तक रो के रखा। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। 
गांव निवासी संतोष देवी पत्नी स्वर्गीय करण सिंह शनिवार की सुबह 8:00 बजे अपने दो पुत्रों आमोद और सुबोध के साथ जंगल में पशु चारा लेने गई थी वह एक की मेंढ़ पर घास काट रही थी तथा उसके दोनों पुत्र उसके पास ही एक में दवाई का स्प्रे कर रहे थे। उसी समय अचानक गन्ने के खेत से निकालकर गुलदार ने महिला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया परिणाम स्वरूप महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया लेकिन अपनी मां को छुड़ाने के लिए उसके दोनों पुत्र गुलदार से भीड़ पड़े जिनके हाथ में बर्छी और दरांती थी। उन्होंने अपनी मां को गुलदार के जबड़े से छुड़ा तो लिया लेकिन में उसे बचाने में असफल रहे।
घटना से गांव और आसपास के लोग बस स्टैंड पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने वन विभाग की घोर लापरवाही विरोध में चांदपुर हरिद्वार मार्ग को जाम कर दिया तथा मौके पर डीएम को बुलाने के लिए धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं उन्होंने नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर ट्रेन को पिलाना के रेलवे फाटक पर रोक लिया आधे घंटे तक ट्रेन में बैठी सवांरिया परेशान रही। 
बा-मुश्किल मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा कर ट्रेन को आगे भेज दिया। 
धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी के आदित्य वीर राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी राष्ट्रीय मजदूर संगठन किसान यूनियन शक्ति के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी अलावा सैकड़ो लोगों की मौजूदगी रही। उन्होंने मांग रखी की जब तक धरना स्थल पर डीएम पहुंचकर उन्हें आस्वस्त नहीं करते तब तक जाम स्थल से नहीं उठेगें। लगभग 10:00 जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एसपी एसपी ग्रामीण सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता के बाद मृतक आश्रितों को 5 लाख मुआवजा दिलाने तथा रेंजर को हटाकर अतिरिक्त रेंजर की ड्यूटी लगाने, गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजने तथा जनपद के सभी गुलदारों को ट्रेंकुलाइजर कराकर पकड़ वाने तथा जंगल में मुरादाबाद पीलीभीत एटा की विभागीय में भेज कर कांबिंग कराने का आश्वासन दिया इसके 4 घंटे बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ