सीवर ओवर फ्लो और डेमेज सीवर लाइन की समस्या के निस्तारण के लिए प्रबंधक से मिले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

 नोएडा सेक्टर 82 ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में सीवर ओवरफ्लो एवं सीवर लाइन डेमेज होने की समस्या को लेकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे जल तृतीय के प्रबंधक पीपी सिंह से मिले और समस्याओं से संबंधित पत्र उनको सौंपा।  आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि लगभग ढाई महीने से लगातार सीवर ओवरफ्लो की समस्या पॉकेट 7 में चल रही है लेकिन औपचारिकता के अलावा कोई ठोस उपाय नहीं किया गया जिसके चलते जगह जगह सीवर जाम और उससे निकलती गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो गया। दो माह की औपचारिकता के बाद प्राधिकरण कर्मियों ने बताया कि ब्लॉक 16 और 17 के पार्क में पेड़ की जड़ों के कारण सीवर लाइन डेमेज हो गई है जिसके लिए तुरंत पत्र दे दिया गया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ और बताया गया कि इसकी फाइल बन गई है। अब अगर 8 से 10 मीटर सीवर लाइन का टेंडर होता है तो इसको बनने में तो पूरा एक साल लग जाएगा तब तक क्या पॉकेट के लोग नार्कीय जीवन जीने को विवश होंगे। ब्लॉक 14 का पार्क तो सीवर के पानी से भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं जिससे महामारी फैल सकती है जिसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी। पहले प्राधिकरण के विभागों के पास इमरजेंसी काम के लिए फंड होता था वह अब क्यों नहीं है। क्या हम 10 मीटर सीवर लाइन के लिए ऐसे ही परेशान होते रहेंगे यह बात प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों को सोचनी होगी। हमारी समस्या का शीघ्र निदान हो इसके लिए प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी को हस्तक्षेप की जरूरत है।
प्रबंधक पीपी सिंह ने आश्वासन दिया है कि सीवर लाइन जल्द डलवाई जायेगी और शीघ्र समस्या का समाधान होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ