नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा में हर घर तिरंगा एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने आजादी के गुमनाम नायकों को याद किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान डीपीएस स्कूल के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन में युवाओं की भूमिका पर अपनी राय रेडियो के माध्यम से व्यक्त किया।मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की महानिदेशक प्रो. डॉ. विकास धवन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मनमोहक प्रस्तुती दी। वहीं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. धवन ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण का बलिदान देने वाले वीरो के त्याग से प्रेरणा ग्रहण कर हम सभी देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम के अंत में उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।वहीं संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की थीम पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन एवं एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस लॉ कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अंजुम हसन ने आजादी के सच्चे मायने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह तभी पूरा हो सकते है, जब हम अपने देश को स्वच्छ, सुंदर और शिक्षित बनाएगें।
0 टिप्पणियाँ