-->

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त -आचार्य कुलदीप शास्त्री


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।रक्षाबंधन का पावन पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. भाई और बहन के प्रेम का त्योहार हर साल अगस्त महीने में आता है. रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज का पर्व भी भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है, ऐसे में बहन अपने भाई को राखी कब बांधे ? इस बात को लेकर लोग बड़े परेशानी में हैं आचार्य कुलदीप शास्त्री जी ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ का समय सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर है, उसके बाद वह दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. इसलिए वह पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए अशुभ नहीं मानी जाएगी . उसे शुभ ही माना जाता है और यदि देखा जाए तो रक्षाबंधन वाले दिन शाम के समय में पंचक भी लग रहा है. पंचक शाम 7 बजे से शुरू होगा और अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. पंचक सोमवार को लग रहा है, जो राज पंचक होगा, इसके अशुभ नहीं माना जाता है. यह शुभ होता है अतार्थ आचार्य कुलदीप शास्त्री जी का कहना है कि पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में 19 अगस्त को प्रातः काल से ही राखी का पर्व मनाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ