सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाल उलेढा में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता नरेश पाल सिंह बिजनौर।
बिजनौर। छाछरी मोड़ -गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाल उलेढा में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय  प्रबंधक डॉक्टर नरेश पाल सिंह, पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर, शिव अवतार सिंह, नरेश कुमार पाल एडवोकेट आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से ध्वजारोहण हुआ। विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर नरेश पाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने देश की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली इस विषय पर विस्तार से चर्चा की ।इस अवसर पर शिक्षक संजीव कुमार, अरुण कुमार ,ओम प्रकाश सिंह, बचन सिंह ,कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर कला में प्रधानाचार्य अर्जुन विश्वकर्मा एवं निपेंद्र सिंह मैं संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर उलेढा में, ध्वजारोहण हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ