जी डी गोयंका में बूंदाबांदी : मानसून उन्माद प्रतियोगिता का आयोजन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी बूंदाबांदी :मानसून उन्माद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत कुल 8 प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालय के नौनिहाल छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता प्री नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के लिए आयोजित की गई थी। छात्रों का उत्साह निचित रुप से अवलोकनीय रहा। अंतर्विद्यालयी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिन विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की उनमे सभी विद्यालय के छात्रों तथा अध्यापकों में अपार हर्षोल्लास दिखायी पड़ा। क्योंकि यह प्रतियोगिता नौनिहालों की थी। सभी ने विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल विकसित होता है। जिसका आयोजन करने के लिए जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल अग्रणी है और बधाई का पात्र है। विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं पुरस्कार दिया गया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 रेणू सहगल ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्स आपसी सौहार्द का समा वेश करना था। साथ ही सभी विद्यालय को सहभागिता अदा करने के लिए धन्सवाद दिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा,प्रथम श्रेणी जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा,द्वितीय श्रेणी जे एस पब्लिक स्कूल तृतीय शाह रेणी श्रीराम ग्लोबल स्कूल, ग्रेटर वेस्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ