अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन एवं धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने किया फ्री स्वर्णप्रशान कैम्प का आयोजन

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोयडा! अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन एवं धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बारात घर सेक्टर 122 में 0-16 साल तक के बच्चों के लिए फ्री स्वर्णप्रशान(आयुर्वेदिक टीकाकरण) कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों ने इस फ्री स्वर्णप्रशान(आयुर्वेदिक टीकाकरण) का लाभ लिया। साथ ही साथ आये हुए सभी माता-पिता को धनवंतरी के डायमंड डॉ ललित कुमार शर्मा एवं अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय के द्वारा स्वर्णप्रशान (आयुर्वेदिक टीकाकरण) के फायदे भी समझायें गए। अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन एवं धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने विमला कोठारी एवं सेवा भारती नोएडा महानगर को उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया, क्योंकि विमला कोठारी एवं सेवा भारती नोएडा महानगर के प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया।
इस कैम्प में उपस्थित अखिल भारतीय प्राइवेट चिकित्सक फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सेवा भारती के पदाधिकारी अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी, मंत्री अमृत पॉल सिंगल, अनीता सिंह, आदित्य गौर कोषाध्यक्ष, गोरी, आनंदित, ईशा एवम धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड सतारा महाराष्ट्र के सभी एक्टिव लीडर्स, एक्टिव पर्ल, एक्टिव रूबी और डायमंड उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ