किसानों को वर्तमान में गन्ने की फसल में हो रही भयंकर बीमारी के लक्षण एवं उपाय बताये गये

नरेश पाल सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर। बिजनौर में छाछरी मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर गांव उलेढा में शुगर मिल बिलाई के अधिकारियोंने पहुंचकर किसानों को वर्तमान में गन्ने की फसल में हो रही भयंकर बीमारी के लक्षण एवं उपाय और उपचार के विषय में विस्तार से बताया। मंगलवार की दोपहर गांव उलेढा में पूर्व प्रधान विजयपाल के आवास पर शुगर मिल बिलाई के यूनिट हेड विजयवीर सिंह एवं गन्ना विकास विभाग शुगर मिल बिलाई के एजीएम देवेंद्र सिंह अपनी टीम इंस्पेक्टर राजकुमार एडवोकेट एवं सुपरवाइजर बलवंत सिंह पाल के साथ पूर्व प्रधान विजयपाल सिंह के आवास पर पहुंचकर फैल रही भयंकर बीमारी के लक्षण उपाय और उपचार को विस्तार से बताया। ए जी एम देवेंद्र सिंहने गन्ने की फसल में फफूंदी  जनित रोग पोका बोइंग के लक्षण पत्ती पीली हो कर झड़ने लगती है इसके उपचार के लिए कॉपर ऑक्साइड , कार्बनडाजिम एवं मैकजोब थियो फाइनेट मिथाइल में से किसी एक का पानी में घोल बनाकर स्प्रे करने के लिए बताया तथा गन्ने की फसल में भयंकर रोग लाल सडन में पत्ती के दोनों किनारे सूख जाते हैं गन्ने की गांठ में जड़े निकलने लगती है जड़ों को छीलने पर अंदर से रंग लाल एवं सिरके जैसी गंध आती है इसके  उपाय के लिए गन्ने का पूरा झुंड उखाड़ कर बाहर इकट्ठा कर उसे जला दें और उखड़ी जगह में ब्लीचिंग पाउडर डालकर बंद कर दें तथा उपचार थियोफाइनेट मिथाइल का स्प्रे करने के लिए बताया। यूनिट हेड विजय वीर सिंह ने बताया कि 74% प्रतिशत गन्ने का भुगतान हो चुका है शेष शुगर मिल सत्र शुरू होने से पहले भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर कुंवर सिंह, विजेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, राहुल सिंह, तेजपाल सिंह, हरगोविंद सिंह, राजकुमार सिंह, राम सिंह एवं अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ नरेश पाल सिंह, बिजनौर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ