ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को गहरी नींद से जगाने की बिसरख ग्राम वासियों ने सीईओ महोदय से लगाई गुहार।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को अनेकों बार प्रार्थना भेजने के बाद भी मन्दिर मार्ग के निर्माण की घोर उपेक्षा की जा रही है । हज़ारों भक्त रोज़ाना दूर दूर से बिसरख धाम के इस दिशा में कई मंदिरों पर दर्शन के लिए आते है और कई बार भक्त श्रद्धालु बहुत परेशान हो जाते है, लोगों की गाड़ियाँ कीचड़ में फँस जाती है , बरसात में तो हालात और भी ख़राब हो जाते है । इसी क्रम में आज हमने फिर एक प्रार्थना पत्र दिया है । पिछली बार के दिये गये प्रार्थना पत्रों की प्राधिकरण की सभी रिसीविंग भी हमारे पास है। माननीय महेश शर्मा सांसद गौतम बुद्ध नगर एवं माननीय विधायक तेजपाल नागर के कहने और उनके प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कार्य नहीं कराया गया केवल एक आख्या देकर ख़ानापूर्ति की गई इससे बड़ी लापरवाही प्राधिकरण द्वारा क्या हो सकती है जब ये लोग जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते तब आम आदमी क्या करें पिछले सात वर्षों में हमारे इतने प्रार्थना पत्र देने पर भी मन्दिर मार्ग की प्राधिकरण द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही जबकि यह मन्दिर मार्ग और मन्दिर मार्ग का नक़्शा स्वयं प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित है ।कई बार कई अधिकारी इस मार्ग की नाप करके ख़ानापूर्ति करके चले जाते परन्तु धरातल पर कोई कार्य विकसित नहीं होता । इस बार यदि प्राधिकरण की नींद नहीं खुली तो हमारे श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट /संस्था के पदाधिकारियों की टीम सीधे लखनऊ जाएगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर प्राधिकरण के अधिकारियों को गहरी नींद से जगाने का काम करेगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ