ग्रेटर नोएडा।, एनटीपीसी, विद्युत नगर के प्रांगण में विद्यालय के विद्यार्थियों का ‘अलंकरण समारोह’ आयोजित किया गया। यह महत्वपूर्ण दिन स्कूल की योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और क्षमता के साथ अपने स्कूल का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारियाँ प्रदान करने से शुरू हुआ। छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने और उन्हें प्रशासनिक निकाय का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल 'छात्र परिषद' का गठन इस विश्वास के साथ किया जाता है कि लीडर वही होंगे जो दूसरों को मज़बूत बना सकें और उन्हें आगे बढ़ा सकें। छात्र परिषद के गठन द्वारा विद्यार्थियों को एक अच्छा लीडर बनाना था जो भविष्य में इस देश की कमान अपने हाथों में ले सकें।प्रधानाचार्या महोदया पूनम दुआ के विनम्र व्यवहार और श्रेष्ठ संचालन में डीपीसी, विद्युत नगर प्रतिवर्ष नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनका कुशल मार्गदर्शन शिक्षक-जन के साथ-साथ विद्यार्थियों में नए उत्साह का संचार करता है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ नृत्य से हुई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने आमंत्रित अतिथि-जन का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में के. मुरलीधरन प्रमुख, एनटीपीसी परियोजना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में नवीन टंडन महाप्रबंधक, विज्ञापन सेल्स, दिल्ली प्रेस श्री गुरु प्रसाद सिंह प्रोवाइस, डीपीएस एनटीपीसी, विल्सन अब्राहम, एस. एल. कालरा मानव संसाधन विभाग, एनटीपीसी आर. पी. सिंह कमांडेंट, सीआईएसएफ,दादरी उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्री सतीश कुमार प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय, एनटीपीसी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने अपने स्वागत संभाषण में सभी गणमान्य अतिथि-जन तथा अभिभावक-जन का स्वागत किया तथा गत वर्षो में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गईं उपलब्धियों का वर्णन किया। साथ ही नव निर्वाचित छात्र-परिषद के उत्तरदायित्वों का वर्णन किया। मुख्य अतिथि श्री के. मुरलीधरन ने नव निर्वाचित छात्र परिषद को सत्य तथा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सर्वप्रथम हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल शैक्षिक पदों के लिए अमितेश, आकृति शर्मा तथा सह-शैक्षिक पदों के लिए श्रेयांश सिंह व सिद्रा आदील ने शपथ ग्रहण की। इसी श्रृंखला में विद्यालय के चार सदन चिनाब, गंगा, रावी तथा सतलुज के कप्तान के साथ-साथ अनुशासन, पर्यावरण, वाद-विवाद, इंटरेक्ट, क्विज, इनोवेशन, ड्रैमेटिक्स, क्रिएटिव, वाणिज्य, एमयूएन तथा स्टैंडर्ड क्लब के अध्यक्ष की भी घोषणा की गई। विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा यशस्विनी यादव को बास्केटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत समूह-गान तथा नृत्य ने उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में विद्यार्थी परिषद को सत्यता, निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनौतियों का सामना करने का संदेश दिया। गणमान्य अतिथि श्री नवीन टंडन जी ने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को सत्यता तथा निष्कपटता के साथ जीवन पथ पर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।छात्र परिषद के सचिव एड्रियन थॉमस और आस्था सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम के संचालक भूपेंद्र सिंह, रतना सामंता तथा देवी मेनन रहीं।
0 टिप्पणियाँ