मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
नोएडा:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में, इस्कॉन नोएडा ने आज, एक शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा सांय 3:30 बजे सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ हुई तथा अट्टा मार्केट, सब मॉल, डी एम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक तथा अडोब चौक होते हुए सांय 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पर इसका समापन हुआ। इस्कॉन नोएडा के भक्त गण इस विगत कईं माह से शोभा यात्रा की तैयारी करने में जुटे थें। शोभा यात्रा के लिए एक विशेष संकीर्तन रथ का निर्माण किया गया था,सुंदर सुशोभित सुसज्जित संकीर्तन रथ पर श्रीकृष्ण बलराम के श्री विग्रहों ने शोभा यात्रा की अगुआई की। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन चलता रहा। जिसने नोएडा की सड़कों को भगवान के पवित्र नाम से गुंजायमान कर दिया। भक्तगणों ने कीर्तन पर झूमकर नृत्य किया। कीर्तन इतना ऊर्जा से पूर्ण था कि मार्ग में शोभा यात्रा में सम्मिलित होने वाले नोएडावासी एवं दर्शकगण भी स्वयं को नाचने से रोक न पाए तथा भक्तों के साथ साथ वे भी झूमने लगे। मार्ग में पड़ने वाले कईं सेक्टरों के निवासियों ने शोभा यात्रा तथा भक्तों का फूल माला पहनाकर व विभिन्न व्यंजन अर्पित करके स्वागत किया। शोभा यात्रा जहाँ से भी गुजरी वहाँ मार्ग में आने वाले सभी दर्शकों, भक्तों, एवं व्यक्तियों को हलवा प्रसाद वितरित किया गया। मार्ग में आने वाले लगभग 2500 लोगों ने हलवा प्रसाद ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त सैंकड़ों लोगों ने भगवदगीता एवं रामायण इत्यादि धार्मिक ग्रन्थों को स्वीकार किया जिसका वितरण इस्कॉन नोएडा के भक्तों द्वारा किया जा रहा था,पूरे मार्ग में भक्तों के लिए निशुल्क पेयजल की व्यवस्था रही,सांय 6:30 बजे सेक्टर- 33 स्थित इस्कॉन मन्दिर पहुँची,जहाँ पर सभी भक्तों ने भरपेट स्वादिष्ट डिनर प्रसाद ग्रहण किया। इस शोभा यात्रा के आयोजन में नोएडा पुलिस एवं नोएडा अथॉरिटी का बहुत सहयोग रहा। शोभा यात्रा में लगभग 2000 भक्त सम्मिलित हुएं। इस शोभा यात्रा का उद्देश्य सभी नोएडा वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा में आमन्त्रित करना व घर-घर पर भगवान का पवित्र नाम पहुँचाना था।
0 टिप्पणियाँ