सहकारिता विभाग-बी पैक्स द्वारा हुआ आँखों के शिविर का आयोजन

डाक्टर नरेश पाल सिंह संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।
बिजनौर। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सहकारिता विभाग-बी पैक्स सिसौना जनपद बिजनौर द्वारा 78 वे स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित विशाल आँखों का शिविर, स्वअछिक रक्तदान शिविर निःशुल्क खून की जाँच व शुगर की जांच व बृक्षरोपण समिति प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी पैक्स सिसौना के सभापति श्री विशाल ढाका ब मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हल्दौर श्री विजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथी श्री राजवीर सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहाकारिता ब संचालन श्री धर्मपाल सिंह प्रवंध निदेशक ने किया आंखों के डॉक्टर रचित अग्रवाल व रक्तदान के निदेशक श्री सतीश गहलोत द्वारा शिविर में मरीजों का आँखों का 250 परीक्षण किया गया।  35 मरीजों का ऑपरेशन(मोतियाबिंद) 1 पुतली प्रत्यारोपण लिए चिन्हित कर साथ ले गई। शिविर में 25 व्यक्तियों ने रक्तदान किया रक्तदान करने वालों में मुख्य श्री राजबीर सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ,अंकित वर्मा, जयवीर सिंह एडीओ सहकारिता सभापति विशाल ढाका प्रबंध निदेशक धर्मपाल सिंह आदि रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में आदित्यवीर सिंह रोहताश सिंह चंद्रशेखर त्यागी ,नरेश कुमार ,शैलेंद्र सिंह चन्द्रपाल सिंह संचालक डीसीबी गौरब कुमार ,विनीत कुमार,  सचिन कुमार ,अशोक कुमार प्रधान ग्राम प्रधान सिसौना अमित कुमार देवेंद्र सिंह जोगेंद्र पाल सिंह यशवन्त सिंह सुधीर कुमार आदि की मौजूदगी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ