ग्रेटर नोएडा।नालेज पार्क स्थित आई ई सी कालेज में समाज को नशा मुक्त करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्रो, शिक्षको तथा स्टाफ ने किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त ना होने की प्रतीज्ञा ली। इस अवसर पर संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम में कहा कि नशे के कारण हर वर्ष अनेको परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं। अतः हम सभी को लोगो से नशे से मुक्त करने में सहयोग करना चाहिये । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने कहा कि नशा समाज के जडो को खोखला कर रहा है ।अधिकांश युवा वर्ग अपने जीवन में किसी चीज के अभाव के कारण नशे की दुनिया में चले जाते हैं। जिसके कारण हमारा युवा पथभ्रष्ट हो रहा है । अगर हमें अपने समाज को बचाना है तो नशे के उन्मूलन के लिए लगातार प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर संस्थान के डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर नेमपाल सिंह ने एक बेहद ही रोचक काव्यरचना के माध्यम से नशा मुक्ति की अपील की । संस्थान के विभिन्न संकायो के विभागाध्यक्षो ने भी अपने विचारो से छात्रो को नशे के दुश्प्रभाव से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्लेसमैंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने किया । इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ