पांच सितंबर को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षा मित्र!

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी टाईम्स: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर मे हुई। जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों ने मांग रखी कि स्थायीकरण होने तक उनको सामान कार्य,समान वेतन लागू किया जाय।
संघ के जिला महामंत्री देवराज भाटी ने कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। ब्लॉक अध्यक्ष दादरी नरेश खारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। समान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख  सनोज कुमार ने कहा लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है। 
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के रूप मे बैठक में उपस्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भूपेंद्र नागर कहा कि शिक्षामित्रों की सभी मांगे न्यायोचित है किंतु सरकार इन मांगों के प्रति गम्भीर नही है,इसलिए धरना ही विकल्प है। 
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम नागर  ने कहा कि शिक्षा मित्रो से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे। महिला प्रकोष्ठ जिला मंत्री शायरा बानो ने कहा इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी। सुनील भाटी कुलदीप, ईश्वर शर्मा,पंकज भाटी,अमित नागर ने अपने विचार रखे, बैठक में गंगा शरण ,कमल,सुदेश,रेनू बबली,पूनम,अनीता,अंजू,सुनीता रावल, राखी,रहमुद्दीन,पूनम चौहान,डालचंद, जितेन्द्र,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ