नोएडा।शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है शिक्षा से शिखर तक एनजीओ जो सभी बच्चो को शिक्षाधार से निरन्तर जोड़ने के प्रयास मे संस्था द्वारा गोद लिए गए उत्तराखंड के लैंसडौन विधानसभा के अंर्तगत कंडुली गांव के विद्यार्थियों व विगत वर्षों की भांति आंगनबाड़ी में जो बच्चे जमीन पर बैठते थे उन्हें फर्नीचर के साथ पठन पाठन सामग्री वितरित की" शिक्षा शिखर तक द्वारा "बच्चो को पानी की बोतल, बैग,जियोमेट्री बॉक्स,टिफिन, स्टेशनरी,रंग आदि दिए गए,साथ ही वादा किया गया कि इन दोनों विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने जानकारी दी कि आर्थिक स्थिति शिक्षा मे कभी बाधा ना बने उनके संस्था का मूल उद्देश्य शिक्षा ज्ञान महादान है। ताकि देश का भविष्य ये बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें।इस अवसर पर आशा वर्कर व गांव के कई गणमान्य व्यक्ति गीताराम जोशी, शकुंतला जोशी, आदि उपस्थित रहें जिनके हाथों यह शुभ कार्य संपन्न किया गया।
0 टिप्पणियाँ