गौतम बुद्ध नगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन: माननीय मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया शुभारंभ

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर, 14 अगस्त 2024 – स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, गौतम बुद्ध नगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोएडा के सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, योगेंद्र उपाध्याय ने किया। उनके साथ माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विभाजन की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विभाजन से संबंधित पुस्तकों और ऐतिहासिक क्लिपिंग्स का प्रदर्शन किया गया। माननीय मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों को विभाजन विभीषिका से जुड़ी पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "विभाजन विभीषिका हमारे देश के इतिहास की एक गहरी पीड़ा है, जिसे याद कर हमें भविष्य के लिए सतर्क रहना चाहिए। यह एक कष्टप्रद दौर था, जिसने हमारे देश के लाखों लोगों को दर्द और घाव दिए। हमें एकजुट रहकर देश की तरक्की और सुरक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए।"

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी इस अवसर पर विभाजन के कारणों और इसके परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "विभाजन आपसी लड़ाई का परिणाम होता है, और हमें विभाजनकारी शक्तियों से दूर रहकर देश को एक अखंड राष्ट्र बनाना है।"
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूली बच्चे, और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का आयोजन जिले के सूचना विभाग के सौजन्य से किया गया, जिसने इस अवसर को स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ