रक्षाबंधन का शुभ दिन व शुभ समय एवं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।ज्योतिष विज्ञान के अंतर्गत बता रहे है ज्योतिष मर्मज्ञ श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज पीठाधीश्वर तीर्थक्षेत्र बिसरख धाम रावण जन्म स्थली,रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी को मनाया जाता है. भाई और बहन के अटूट प्रेम का ये बंधन प्रत्येक वर्ष अंग्रेज़ी महीने अगस्त में आता है. वर्ष 2024 के रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भद्रा लग रही है, इस वर्ष बहने भाइयों को रक्षा सूत्र किस मुहूर्त में और किस समय से किस समय तक बांधे हमेशा या संशय बना रहता है आइये ठीक यह समझते है ।आचार्य अशोकानंद महाराज ने इस संशय को बड़ी सरलता से समझाकर दूर किया है ।वर्ष 2024 में भी रक्षाबंधन के दिन भद्रा रहेगी इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा के आरम्भ होने का समय प्रातः 5 बजकर 53 मिनट से होगा, भद्रा दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगी इस वर्ष भद्रा का वास पाताल लोक में स्थित रहेगा है. इसलिए यह भद्रा पृथ्वी लोक वासियों के लिए अशुभ नहीं होगी , इस भद्रा को शुभ ही माना जाता है। एवं रक्षाबंधन के दिन शाम के समय पंचक भी लग जाएगा पंचक शाम 7 बजे से शुरू होकर अगले दिवस सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. यह पंचक सोमवार को लगेगा यह पंचक  राज पंचक होगा, इसे भी अशुभ नहीं माना जाता है,यह शुभ होता है अतः आचार्य अशोकानंद  महाराज ने कहा  कि पंचांग के अनुसार, श्रावण महीने की पूर्णमासी तिथि 19 अगस्त 2024 में प्रातः 3 बजकर 4 मिनट से प्रारम्भ होगी , पूर्णमासी 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी । अतः रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को प्रातः काल से ही मनाया जायेगा।सभी माता बहनों एवं भाइयों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ ।श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ