नोएडा में भाकियू का ट्रैक्टर मार्च, किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा, 09 अगस्त 2024: जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19, नोएडा पहुंचा। ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सेक्टर 81 स्थित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक से हुआ, जो नोएडा के विभिन्न प्रमुख स्थलों से होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

भारी पुलिस बल के साथ ज्वाइंट सीपी गौतम बुध नगर श्री शिव हरी मीणा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, और एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। किसानों ने इस मार्च के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार को उनके वायदों की याद दिलाई और एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य महत्वपूर्ण मांगें उठाईं।

इस दौरान किसान नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि भाकियू किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत संघर्ष करती रहेगी। ज्ञापन में एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट का कार्यान्वयन, गन्ने के उचित मूल्य निर्धारण, मुफ्त बिजली और छुट्टा पशुओं की समस्या जैसी 10 प्रमुख मांगों को उठाया गया। 

मार्च में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना समेत कई प्रमुख नेता और सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याओं को सामने रखते हुए सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ