-->

AMHSSC ने ईएसजी जागरूकता पहल के तहत नोएडा में अंतिम रोड शो और ई-लर्निंग कोर्स किया लॉन्च

कुलदीप सिंह चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा, 13 अगस्त 2024: परिधान, मेड-अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (AMHSSC) ने ब्लूसाइन® टेक्नोलॉजीज ए.जी. के सहयोग से भारतीय परिधान क्षेत्र में संधारणीयता को बढ़ावा देने के लिए ‘फाउंडेशन टू अपैरल सस्टेनेबिलिटी’ नामक एक अल्पकालिक ई-लर्निंग कोर्स का शुभारंभ किया गया। 
इस महत्वपूर्ण पहल के तहत, AMHSSC ने पूरे भारत में रोड शो की एक श्रृंखला आयोजित की है। तिरुपुर, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर, गुरुग्राम और कलकत्ता में सफल रोड शो के बाद, इस श्रृंखला का अंतिम आयोजन नोएडा के रेडिसन ब्लू एमबीडी होटल, सेक्टर 18 में किया गया। कार्यक्रम 13 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य परिधान और वस्त्र उद्योग में पर्यावरण सामाजिक शासन (ईएसजी) को बढ़ाना और इसके प्रभाव को कम करना था। इस कार्यक्रम में एएमएचएसएससी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. ए शक्तिवेल ने आयोजन की अध्यक्षता की, जबकि ब्लूसाइन टेक्नोलॉजीज एजी की दक्षिण एशिया की सीआरएम निदेशक सुश्री कैथरीना वेरेना मेयर, नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर (एनएईसी) के अध्यक्ष ललित ठकराल, एईपीसी के कार्यकारी समिति सदस्य अनिमेष सक्सेना और महासचिव मिथिलेश्वर ठाकुर ने कार्यक्रम में भाग लिया। 
AMHSSC द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन एईपीसी के सह-भागीदारी और नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर के समर्थन से किया गया। सभी परिधान निर्यातकों और खरीद एजेंटों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ