ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 15 अगस्त 2024: आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने आम्रपाली ड्रीम वैली के पास की सेवा बस्ती (झुग्गी) में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर बस्ती के बच्चों और अभिभावकों को आजादी, अमृत महोत्सव, तिरंगा और उसके सम्मान पर शिक्षित किया गया।
नेकी का डब्बा टीम ने हर घर तिरंगा, हर हांथ तिरंगा की भावना को चरितार्थ करते हुए सेवा बस्ती के हर एक निवास (झुग्गी) पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया और एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण सेवा बस्ती के बच्चों के हाथों से कराया गया, जिससे अमृत महोत्सव की संवेदनशीलता को उनके जीवन का अनुभूति का भाग बनाया जा सके।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर एवम् पूर्व नेवी ऑफिसर नरेंद्र पाल सिंह ने कहा, "हमें गर्व है कि हमने आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर सेवा बस्ती के बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनाया। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम समाज में एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देगा।"
0 टिप्पणियाँ