मिहिर भोज इंटर कॉलेज में भव्य तिरंगा यात्रा: पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी जी के नेतृत्व में 4000 लोगों ने लिया हिस्सा

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। मिहिर भोज इंटर कॉलेज दादरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान एमएलसी माननीय नरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश प्रधान द्वारा की गई। इस देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा में मिहिर भोज इंटर कॉलेज के लगभग 1600 छात्र, मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की 1600 छात्राएं, और मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज की लगभग 300 छात्राओं सहित तीनों कॉलेजों के अध्यापक-अध्यापिकाएं, समस्त स्टाफ और गुर्जर विद्या सभा द्वारा संचालित कॉलेजों की प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। 
तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और दादरी, गौतम बुद्ध नगर के स्थानीय निवासियों सहित कुल मिलाकर 4000 लोगों ने हिस्सा लिया। इस यात्रा की शुरुआत मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज से हुई और यह यात्रा अमीर भोज बालिका इंटर कॉलेज, दादरी तराई, श्री भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, और अमर शहीद राम राव सिंह गुर्जर की प्रतिमा से होती हुई, मिहिर भोज इंटर कॉलेज में प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुई। 
तिरंगा यात्रा का मार्ग लगभग 2 किलोमीटर लंबा था और इसके दौरान देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नारे लगाए गए।  राजेश प्रधान ने इस आयोजन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तिरंगा यात्रा ने सभी उपस्थित लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत किया और इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।
कार्यक्रम में एडवोकेट राम शरण नागर पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर,सचिन गुर्जर विद्या सभा, चरणजीत नागर एडवोकेट अध्यक्ष मिहिर भोज इंटर कॉलेज, संजय भाटी मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्यामवीर प्रधान, इंजीनियर नारायणवीर सिंह, नीरज भाटी अध्यक्ष सहकार समिती, सुशील भाटी एडवोकेट ,प्रधान कुलदीप भाटी , ब्रह्मपाल नागर, रामे प्रधान, बिजेंद्र भाटी मंत्री, महेश भाटी नेताजी, सतीश नंबरदार, जग भूषण गर्ग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ