फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उपायुक्त से मिला, 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, 12 अगस्त 2024: फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) ग्रेटर नोएडा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी से मिला और क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में किरायेदारों का सत्यापन सुनिश्चित करना, सभी गोलचक्करों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, आरडब्ल्यूए और पुलिस के मध्य नियमित बैठकें, और गाड़ियों में काली फिल्म और सुरक्षा के नाम पर लाठी-डंडे लेकर चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और जल्द ही एक रोस्टर बनाकर आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

इस मौके पर फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक कुमार भाटी, अमित प्रभात नागर, रमाकांत दीक्षित और प्रशांत राठी उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन मांगों को पूरा करने से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले निवासियों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित होगी। 

फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज ग्रेटर नोएडा के इस कदम की स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने भी सराहना की है, और उम्मीद जताई है कि इन मुद्दों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ