-->

गाजियाबाद विधानसभा में आज 300 फुट लम्बा तिरंगा यात्रा का आयोजन क्षत्रिय समाज एवम देशभक्तों द्वारा सफलतापूर्वक हुआ।



गाजियाबाद से दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम से संवाददाता राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट


गाजियाबाद के विजय नगर प्रताप विहार में आज सरदार सिंह भाटी एवम भानू शिशोदिया एवम राजपूत संगठन और समस्त पार्षदगण भाजपा कार्यकर्तागण एवम देश भक्तों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस यात्रा में महिलाओं ने भी बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया और अपनी भागीदारी का प्रदर्शन किया।एडवोकेट सरदार सिंह भाटी ने बताया यह यात्रा रघुवीर बिच्छल द्वार से शुरुआत होकर सम्राट चोक से थाना विजय नगर से शनि मंदिर से भगत सिंह चौक से शहीद चौक संतोष मेडिकल से भागीरथ चौक लीलावती से बंजारा चौक से सम्राट चौक प्रताप विहार पर समाप्त हुई यात्रा में 300 फुट लम्बा तिरंगा लेकर देश भक्त चले और हजारों की संख्या में यात्रा में देश भक्त सम्मिलित हुए l भानू शिशोदिया ने कहा गाजियाबाद में यह सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा थी, जिसमें लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और यात्रा के काफिले में शामिल हुए। यात्रा के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही और सुरक्षा के उपायों का पालन किया गया। मे सभी लोगो का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाया l स्थानीय पार्षद संतोष राणा ने बताया।तिरंगा यात्रा में डीजे और देश भक्ति गानों का संगीत हुआ, जिससे लोगों का उत्साह बढ़ गया। यह आयोजन देशभक्ति और एकता का प्रदर्शन था, जिसमें लोगों ने अपनी भागीदारी का प्रदर्शन किया।के के शुक्ला जी , महन्त जी ने यात्रा में सम्मिलित होकर सभी आयोजकों का धन्यवाद किया l पुर्व महानगर अध्यक्ष गौरव चोपड़ा , तनीश शिशोदिया के नेतृत्व में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई और युवाओं ने अपनी भागीदारी का प्रदर्शन किया
इस मौके पर पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद संतराम यादव, पार्षद एस पी सिंह, पार्षद विजेंद्र चौहान, पार्षद ओम प्रकाश ओड, पार्षद सतेंद्र सिंह, पार्षद डाक्टर अनिल तोमर,दीपक ठाकुर,प्रदीप जादौन, ओम राजपुत, रॉबिन सांगवान, आकाश, हिमांशु, रोहित,मुन्ना सिंह, सत्यपाल राघव, विराट सिंह, संदीप चौधरी,शेर सिंह, भोपाल, अवधेश ठाकुर, उदयभान ठाकुर, छुट्टन तोमर, अजय राजपुत, अशोक भाटी,सचिन शिशोदियां, नवनीत सेंगर, मुकेश, धानसिंह, सोमनाथ चौहान,अमर सिंह सुषमा सिंह दीप्ती चौहान. ममता सिंह इत्यादि हजारों लोग तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ