-->

सेक्टर 22डी की आवासीय कॉलोनी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का दौरा: बिजली, पानी और परिवहन समस्याओं के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
जेवर। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने दिनांक 14 अगस्त 2024 को, सेक्टर 22डी की आवासीय कॉलोनी का दौरा किया और वहां के आवंटियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान बिजली, पानी और परिवहन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सबसे पहले बिजली की समस्या पर चर्चा की गई, जिसमें आवंटियों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की गंभीर समस्या है और यूपीपीटीसीएल द्वारा बिजली जाने पर फॉल्ट को जल्दी ठीक नहीं किया जाता है। इस पर, डॉ. सिंह ने यूपीपीटीसीएल के ओएसडी से जवाब मांगा, जिनके अनुसार पुरानी अंडरग्राउंड केबल लाइन जगह-जगह से डैमेज हो चुकी है। इस पर डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि सलारपुर से सेक्टर 22डी तक 7 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी, जो नवंबर तक पूरी होगी। इस नई लाइन से सोसाइटी में 15 एमबीए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।  
पानी की समस्या पर भी गहन चर्चा हुई। डॉ. सिंह ने निर्देश दिया कि रह रहे आवंटियों के लिए प्लास्टिक के 1 इंच व्यास के नए पाइप लगाए जाएं और सभी फ्लैट्स में पाइप बदलने की कार्यवाही की जाए।
परिवहन समस्या के संबंध में, यूपी रोडवेज़ के एआरएम अनिल कुमार शर्मा को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण और यूपी रोडवेज़ के बीच अनुबंध को अगले एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जाए। इसके तहत, प्राधिकरण बसों के परिचालन में होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति करेगा। बस रूटों में भी परिवर्तन किया गया है ताकि निवासियों की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
डॉ. सिंह ने निर्देश दिए कि हर सप्ताह फ्लैट्स के पज़ेशन का कैम्प लगाया जाए, जिसमें प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, गेट, नाली, सीवर आदि के सुधार के भी निर्देश दिए गए।
डॉ. अरुण वीर सिंह ने आश्वासन दिया कि अब हर महीने सोसाइटी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सोसाइटी के निवासियों की ओर से त्रिपाठी जी और श्री किशोर ने डॉ. सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरे में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शैलेंद्र भाटिया, राजेश कुमार सिंह, एके सिंह, राजेंद्र भाटी, नंदकिशोर और अन्य अधिकारी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ