-->

रेलवे बोर्ड चेयरमैन समेत कई अधिकारियों पर 20 लाख की मिट्टी चोरी का आरोप!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के ग्राम चमरावली रामगढ़ के निवासी बलराज भाटी एडवोकेट ने बताया कि भारतीय रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ 20 लाख रुपये की मिट्टी चोरी का मामला दर्ज कराया है। यह केस गौतम बुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 175(3) और (4) के तहत दायर किया गया है। 
बलराज भाटी के अनुसार, उनकी 16 बीघा भूमि से डीएफसी रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी चोरी की गई। उन्होंने दावा किया कि इस घटना से उनका खेत 12 फीट नीचे हो गया और अब खेती योग्य नहीं रहा। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्होंने अदालत का रुख किया, जहां न्यायालय ने 3 सितंबर को सुनवाई की तारीख तय की है और थाना दादरी से रिपोर्ट तलब की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ