फैशन शो के साथ स्पोर्ट इंडिया एक्सपो-2024 का समापन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर              
नयी दिल्ली:- स्पोर्ट्स इंडिया एक्सपो 2024 का समापन समारोह का भव्य कार्यक्रम एक स्पोर्ट इंडिया फैशन शो 2024 के साथ संपन्न हुआ । फैशन शो स्पोर्ट्सवियर स्पोर्ट्स किट और स्पोर्ट्स फुटवियर,एक्सेसरीज और स्पोर्ट्स उत्पादों के बारे में था।विनेक्स व सन स्पोर्ट्स, स्टैग ग्लोबल,कस्को, गैलेंट, डरिज़ोने जैसे ब्रांड ने इस फैशन वॉक के माध्यम से अपने उत्पादों पर प्रकाश डाला। फैशन शो के मुख्य अतिथि भारतीय प्रदर्शनी सेवाओं के निदेशक स्वदेश कुमार व मुख्य सचिव एन के सहगल रहें के अतिरिक्त आज की प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि विष्णु मित्तल,महा- सचिव भाजपा,दिल्लीप्रदेश ने बतौर संयोजक शिरकत की। उक्त  प्रदर्शनी ने इस वर्ष प्रदर्शकों को लगभग 200 करोड़ का व्यवसाय प्रदान किया है। भारतीय प्रदर्शनी सेवा के डायरेक्टर स्वदेश कुमार ने कहा कि एथलीटों ने हमें दिखाया है कि खेल सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं हैं। उन्होंने हमें याद दिलाया है कि यह टीम वर्क, कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने के लिए । निर्देशित करता है। कुमार  ने कहा कि खिलाड़ियों ने दिखाया है कि हर गिरावट मजबूत होने का मौका देती है और हर जीत किसी की भावना का प्रमाण है,कुमार ने कहा कि मैं प्रदर्शनी में, पिकल बॉल, मल्खम और अन्य खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। हम इस आयोजन को सफल बनाने में व समर्थन के लिए खेल एवं युवा मंत्रालय,भारत सरकार के आभारी हैं और भारतीय प्रदर्शनी सेवाओं के मुख्य सचिव,एन०के० सहगल ने कहा कि स्पोर्ट्स फैशन के कपड़ों का हमारे रोज़मर्रा के जीवन में एक विश्वसनीय स्थान होना चाहिए और इस संदर्भ में, देखा जाए, तो वैश्विक ब्रांडों के कारण स्पोर्ट्सवियर हमारे चारों ओर मौजूद हैं व हमारा अगला संभावित कदम स्वदेशी ब्रांडों द्वारा हाई-एंड फैशन में स्पोर्ट्स- वियर को शामिल करना होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ