ग्रेटर नोएडा।भारतीय मजदूर संघ से जुड़े पब्लिक सेक्टर एम्पलाइज नेशनल कनफेडरेशन PSENC कार्य समिति की बैठक जून 2024 को एमटीएनएल मजदूर संघ के कार्यालय नई दिल्ली में कनफेडरेशन के अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पब्लिक सेक्टर कंफेडरेशन के प्रभारी एस मल्लेशम ,भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी गिरीश आर्य, रामनाथ गणेशे कनफेडरेशन के महामंत्री वेंगल राव ने बैठक में उपस्थित कंफेडरेशन पदाधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों में आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।बैठक में उपस्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न उद्योगों में रोजगार और नई भर्ती सुरू करने की चर्चा की। मीटिंग में सभी उद्योगों से प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखें। मुख्य रूप से निम्न विषयों, ठेका प्रथा बंद हो,नियमित कामगार की भर्ती इत्यादि पर विचार विमर्श के उपरांत पब्लिक सेक्टर एम्पलाइज नेशनल कनफेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल भारत सरकार के उद्योगों के मंत्रियों से वार्ता की एवं उद्योगों में रोजगार बढ़ाने उद्योगों की अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
बीएमएस के पब्लिक सेक्टर एम्पलाइज नेशनल कंफेडरेशन PSENC की बैठक के बाद विभिन्न उद्योगों से आए यूनियन पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह , केंद्रीय कोयला और खान मंत्री किशन रेड्डी ,केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री माननीय राम मोहन रेड्डी , रक्षा राज्य मंत्री माननीय संजय सेठ , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय बंदी संजय कुमार से मुलाकात कर अपने उद्योगों की समस्याओं से अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ