गाजियाबाद ।योगांचल प्राकृतिक चिकित्सा आश्रम निस्तौली गाजियाबाद में, दिनांक 30.6.2024 को भारत विकास परिषद वैशाली इंदिरापुरम शाखा के सदस्यगणों ने, वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डा एकांत शर्मा के अनुभवों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा, योग व अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का प्रयोगिक लाभ लिया। BVP जिला अध्यक्ष लोकेश जी, देहदान अंगदान प्रकल्प के प्रांतीय चेयरमैन राकेश अग्रवाल जी, शाखा अध्यक्ष सुरभि गुप्ता, उमेश गुप्ता जी व डा शशिप्रकाश शर्मा जी ने कार्यक्रम की अत्यधिक प्रशंसा की। अन्य शाखाओं को भी ऐसे लाभकारी कार्यक्रम के लिए योगांचल से जुड़ने की मंत्रना की।अंजुली नेति,जलनेति, दूध नेति, प्राकृतिक चिकित्सा, योग, एक्यूप्रेशर, टैपिंग थेरेपी, मिट्टी व जल चिकित्सा की विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नन्हें नन्हें बालकों निहित व अक्षरा ने भी प्राकृतिक चिकित्सा के विषय में जानकारी दी। मीठी व नमकीन ठंडाई के साथ अलग-अलग प्रकार के अंकुरित व अन्य प्राकृतिक भोज्य व्यंजनों का वितरण कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। सी.ए. नीलेश जी, जनार्दन जी व पारुल गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के पश्चात पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ