-->

भारतीय किसान यूनियन भानू ने जनसंख्या दिवस पर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, प्रमुख मांगे उठाई

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन भानू ने जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने की मांग को लेकर जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही जिले की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक और ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य मांगे उठाई गईं:

मुख्य मांगे:
1. किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार एवं 10% प्लॉट, बैकलीज, शिफ्टिंग शीघ्र दिए जाएं: यूनियन ने मांग की कि किसानों को शीघ्र ही अतिरिक्त मुआवजा और प्लॉट आवंटित किए जाएं, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
  
2. ग्राम क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल एवं अवैध मुकदमे: किसानों पर विद्युत चोरी के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। यूनियन ने इन मुकदमों को तुरंत खत्म करने और अनाप-शनाप बिल भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।

3. गांव के विकास की जिम्मेदारी प्राधिकरण को सौंपना: ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानी समाप्त हो चुकी है, और प्राधिकरण गांव के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यूनियन ने प्राधिकरण को गांव के विकास की जिम्मेदारी लेने का अनुरोध किया।

4. आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नष्ट करने की समस्या: किसानों की फसलें आवारा पशुओं द्वारा नष्ट की जा रही हैं। यूनियन ने आवारा पशुओं को शीघ्र ही पकड़कर गौशालाओं में भेजने की मांग की।

5. स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार: जिले में लग रही औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की व्यवस्था की जाए।

6. आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के नाम पर अवैध वसूली: इन प्रमाण पत्रों को बनवाने में अवैध वसूली की जा रही है और काफी समय भी लग रहा है। यूनियन ने इन प्रक्रियाओं को सरल और तेज बनाने की मांग की।

7. किसानों की जमीन के सर्किल रेट में वृद्धि: पिछले 6-7 वर्षों से किसानों की जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ा है। यूनियन ने सर्किल रेट में शीघ्र वृद्धि की मांग की।

यह ज्ञापन जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को सौंपा गया, जिन्होंने यूनियन की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस प्रदर्शन ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और समाधान की उम्मीद को बढ़ावा दिया।

ज्ञापन सौंपने मे, भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अजीत अधाना, प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर, तहसील अध्यक्ष जेवर अमित गौड़, तहसील अध्यक्ष सदर प्रदीप भाटी, तहसील अध्यक्ष दादरी भानु प्रकाश, प्रदेश सचिन ठाकुर अशोक आनंद, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ लोकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गणेश भाटी, तहसील सचिव अजीत शर्मा, विकास गुर्जर, राजवीर मुखिया, महेश तंवर, अनिल बैसोया, कमल बैसोया, सुनील अम्बावत, हरमिन कश्यप और अरूण गौतम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ