किसान का आरोप आश्रम के नाम पर उनकी जमीन पर किया जा रहा अवैध रूप से कब्जा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा l सेक्टर 116सोरखा गांव में ब्रह्मकुमारी संस्था के नाम पर आश्रम चलने वाले संचालको पर रजिस्ट्री से अधिक जमीन कब्जा करने तथा बकाया रकम मांगने पर फर्जी मुकदमा करके फसाने का मामला प्रकाश में आया हैlनोएडा मीडिया क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुखप्रीत सिंह तथा विकास यादव ने आरोप लगाया कि कथित ब्रह्म कुमारी के संचालक श्रीकांत ममता रिचा गर्ग भीमसेन कृष्ण गुप्ता ने उनसे आश्रम बनाने के लिए एक बीघा जमीन का सौदा कियाl उन्होंने ₹17000 प्रति वर्ग गज के हिसाब से एक बीघा का सौदा किया तथा उसकी रजिस्ट्री भी कर दी गईl जिसके बदले आश्रम संचालकों ने उन्हें 85 लख रुपए का भुगतान किया तथा बाकी रकम बाद में देने की बात कहीl इस बीच आश्रम संचालकों ने उनसे कहा कि वह एक बीघा जमीन और लेना चाहते हैं तथा बाद में उसका भुगतान धीरे-धीरे करते रहेंगेl  वह उनके झांसे में आ  गए तथा उन्होंने एक बीघा और जमीन देने का आश्वासन दे दियाl इस बीच आश्रम संचालकों ने 1760 वर्ग गज में निर्माण भी शुरू कर दिया तथा धीरे-धीरे दो मंजिला भवन खड़ा कर दियाl इस बीच जब वह उनसे बकाया रकम के लिए मांग करते थे तो वें  आजकल मे भुगतान करने की बात कहकर टालते रहे lजब ज्यादा कड़ाई से उन्होंने भुगतान की बात की ही तो आश्रम संचालकों ने उन्हें पुलिस तथा प्रशासन का भय दिखाकर फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी दीl बाद मे  बाध्य होकरउन्हें अदालत का सहारा लेना पड़ा तथा उन्होंने गौतम बुद्ध नगर सिविल कोर्ट में आश्रम संचालकों के खिलाफ सिविल केस दायर किया l जिसमें अदालत मे उन्हें स्टे दे दियाl जिसमें आश्रम संचालकों को उस ज़मीन पर निर्माण करने वा जमीन पर हस्तक्षेप करने से प्रतिबंधित कर दियाl अदालत का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद भी संचालक लगातार निर्माण करते रहे तथा उन्होंने दूसरी मंजिल का निर्माण भी पूरा कर लिया l सुखप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि इस बीच जब उन्होंने इस सब की जानकारी के लिए ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू  से पता किया तो उन्होंने इन लोगों को फर्जी बताते हुए कहा कि इनका संस्था से अब कोई लेना-देना नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ