-->

बुढ़ाना नगर पंचायत में विपक्षी सभासदों ने नहीं होने दिया बजट पास: कस्बे के विकास पर संकट

राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना, 16 जुलाई 2024: बुढ़ाना नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को हुई विकास कार्यों के लिए बोर्ड बैठक एक बार फिर विवादों के चलते निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। विपक्षी सभासदों द्वारा विरोध के कारण चौथी बार भी बजट पास नहीं हो सका। चेयरपर्सन उमा त्यागी कौशल के पति और प्रतिनिधि सुबोध त्यागी ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के कारण कस्बे के विकास में अड़ंगा लगा रहे हैं।
बैठक में सभी 17 वार्डों के सभासद मौजूद थे, लेकिन 10 सभासदों ने बजट का विरोध किया, जिससे नगर पंचायत का बजट पास नहीं हो सका। सुबोध त्यागी ने बताया कि विरोध करने वाले सभासदों में से कुछ ने पहले नगर पंचायत का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया था और अब अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व विपक्ष के कार्यकाल में 18 अप्रैल को नगर पंचायत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी।
सुबोध त्यागी ने अपील की कि सभी सभासद नगरवासियों के हित में बजट पास करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी सभासद को अपने वार्ड में किसी काम से परेशानी है, तो वे लिखित में शिकायत कर सकते हैं। बजट पास कराने के लिए सरकार से भी अपील की जाएगी।
उधर, नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने भी विरोध में कहा कि बजट पास न होने के कारण उनका वेतन लटक गया है। सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि बजट का विरोध जारी रहा, तो वे विरोध करने वाले सभासदों के वार्डों में कूड़े के ढेर लगा देंगे और इसकी जिम्मेदारी उन सभासदों की होगी।
पत्रकार वार्ता में बाली त्यागी, नियम पंवार, नितिन शर्मा, राकेश पाल, संयम पंवार, और राशिद सहित अन्य उपस्थित थे। अब यह देखना होगा कि किस प्रकार से इस समस्या का समाधान निकलता है ताकि बुढ़ाना का विकास पटरी पर आ सके और नगरवासी राहत की सांस ले सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ