-->

उम्मीद संस्था ने गांव बादलपुर में जल गोष्ठी का आयोजन किया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 

ग्रेटर नोएडा।उम्मीद संस्था ने गांव बादलपुर में भूजल सप्ताह के अंतर्गत भूगर्भ जल विभाग गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से बूंद बूंद पानी की बचाने के लिए जल गोष्ठी का आयोजन किया भूगर्भ जल विभाग की अंकिता सिंह ने कहां की हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वर्षगत जल की बूंद बूंद को तालाबों तक पहुंचा जिससे भूमिगत जल रिचार्ज होगा उम्मीद संस्था के संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर तथा जागेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर निरंतर गिर रहा है जो क्षेत्र के लिए बहुत ही गंभीर और चिंता का विषय है जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों से हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं,भा कि यू अंबावता संगठन के किसान नेता राजकुमार रूपवास तथा महेंद्र प्रधान ने बताया कि तालाबों की साफ सफाई तथा वृक्षारोपण अधिक से अधिक करें मास्टर बालचंद नागर ने  जल की बूंद-बूंद बचाने के लिए संकल्प दिलाया इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर ब्रह्म सिंह नागर, मास्टर बालचंद नागर, महेंद्र प्रधान, जागेश कुमार, सृष्टि जयसवाल, अंकिता सिंह, जफर आलम, किसान नेता राजकुमार रूपबास,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर परमानंद कौशिक ग्राम प्रधान काका, सुमित कसाना,आदि गांव के महिला शक्ति सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ