-->

भाकियू पदाधिकारियों का भव्य स्वागत और सफल पंचायत की सफलता का जश्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
14 जुलाई 2024, सलारपुर शिव शक्ति एनक्लेव: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने एक स्वागत समारोह आयोजित किया जिसमें 8 जुलाई को सेक्टर 6, नोएडा प्राधिकरण पर सफल पंचायत के आयोजन पर प्रमुख पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया।

सफल पंचायत और आगामी महापंचायत की तैयारी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 22 जुलाई को टप्पल, अलीगढ़ में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह महापंचायत किसानों के मुद्दों को उजागर करने और उनके हक के लिए संघर्ष करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
टोल कर्मियों के अभद्रता पर भाकियू का धरना प्रदर्शन।

इसी बीच बील अकबरपुर टोल, ईस्टर्न पेरीफेरल के कर्मचारियों द्वारा भाकियू कार्यकर्ता बिरजू अवाना के साथ की गई अभद्रता के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा को दो घंटे के लिए फ्री कर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान टोल हेड इंचार्ज कासिम खान, टोल इंचार्ज रामेंद्र यादव, थाना अध्यक्ष दादरी सुजीत उपाध्याय, चौकी इंचार्ज बिल चंद्रकांत शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के अनुरोध और टोल कर्मियों द्वारा माफी मांगने पर धरना समाप्त किया गया।

इस कार्यक्रम ने भाकियू की एकजुटता और संघर्ष की भावना को फिर से प्रदर्शित किया। यह स्पष्ट है कि भाकियू अपने सदस्यों के साथ हो रहे किसी भी अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी रहती है और किसानों के हक के लिए निरंतर संघर्षरत रहती है। आगामी महापंचायत में भी भाकियू का यही संघर्ष और जोश देखने को मिलेगा।

इस समारोह और धरना प्रदर्शन में भाकियू के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, दादरी जिला अध्यक्ष मनोज मावी, रविंद्र भगत, सिंहराज गुर्जर, विकास फागना, हरेंद्र प्रधान, अनिल पीलवान, नितिन भाटी, सूरज भाटी, रामवीर हवलदार, नवनीत खटाना, विपिन तंवर, धीरज प्रधान, कपिल यादव, दीन मोहम्मद, कासिम, आशु, मंगलू, जावेद, अकबर, विनोद कुमार, जितेंद्र, बचन सिंह, कंवरपाल, राजू तेवतिया, आजाद सैफी, विनोद कुमार, शुद्ध राम मावी, दीपक शर्मा, सुनील यादव, मुकेश चौधरी, राजीव रंजन, वरुण कुमार झा, अनिल चौधरी, अनंत राम, सतीश चंद्र, हेमसिंह नागर, इंद्र नागर, राहुल कुमार, राकेश, चांद सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ