-->

ओयो और गेस्ट हाउस होटल के खिलाफ लोनी में बढ़ रहा है जनता का आक्रोश

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। ओयो और गेस्ट हाउस  होटल के खिलाफ लोनी में बढ़ रहा है जनता का आक्रोश, 2 सभासदों ने दिया मुहिम को समर्थन कहा अश्लीलता के अड्डे होने चाहिए बन्द, अच्छे काम के लिए भाजपा नेता ललित शर्मा का समर्थन।
ओयो होटल और गेस्ट हाउस को लेकर लोनी में जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। लोनी में ओयो की बाढ़ के बाद लगातार शिकायत के बावजूद ओयो/गेस्ट हाउस पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज लोगों के द्वारा जनांदोलन शुरू कर दिया गया है। ओयो होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ गुरुवार को मनोनीत पार्षद मीना शर्मा और वार्ड 29 रामपार्क से सभासद कविता कुलबीर चौहान ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जा रहे और रिहायशी क्षेत्रों, स्कूल कॉलेजों यहाँ तक मंदिरों के आसपास खोले गए ऐसे संस्थानों पर तत्काल कार्यवाही होने चाहिए और यह पूर्णतः बन्द होना चाहिए। वहीं ललित शर्मा ने राम पार्क में स्थानीय लोगों के साथ जन-जागरूकता  बैठक में आंदोलन से जुड़ने के लिए नम्बर -9971656085 जारी करते हुए कहा कि मैं सभी जागरूक लोगों से अपील  करता हूँ लोनी में कुष्ठ रोग की तरह फैल रहे इस गंदगी को साफ करने में आगे आये और युवा पीढ़ियों को संरक्षित करने का कार्य करें। इस दौरान 48 घण्टे बीतने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाहीं नहीं करने पर ललित शर्मा ने कहा जो चुप्पी 48 घंटे से है इसी चुप्पी का नतीजा है कि आज लोनी ओयो होटल खोलने की मुफीद जगह बन चुकी है लेकिन इस बार ऐसे अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पत्र के बावजूद क्या कारण है यह होटल बन्द नहीं हो रहे क्या ओयो माफिया सरकार से  भी ज्यादा ताकतवर हो गए है या फिर इन्हें संरक्षण देने का कोई और कारण है ।  वहीं ललित शर्मा ने बताया कि अच्छे कामों की कीमत चुकानी पड़ती है इसलिए लोनी में ताकतवर हो चुके ओयो माफिया चरित्र हनन की कोशिश कर रहे है, देख लेने की धमकी दे रहे है लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं जनता सब देख रही है आरोप लगाने वालों के भी ओयो होटल बन्द होंगे, जरूर होंगे मैं आरोपों से डरने वाला नहीं हूं फ़र्ज़ी ऑडियो और AI से बनाई गई वीडियो से मेरा आंदोलन बन्द नहीं होगा, ओयो और गेस्ट हाउस का साम्राज्य जड़ से उखाड़ कर दम लूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ