-->

बोल बम की गूंज के साथ कठेहरा गांव से भोलेभक्तों का कावड़ यात्रा का शुभारंभ

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। कठेहरा गांव, 18 जुलाई 2024: कठेहरा गांव आज भगवान शंकर के जयकारों और बोल बम की गूंज से भगवा रंग में रंग गया जब कैलाश भाटी (गुरु जी) के नेतृत्व में भोलेभक्तों का एक समूह गंगाजल लेने के लिए गोमुख गंगोत्री की पैदल यात्रा पर निकला। इस धार्मिक यात्रा में मनीष भाटी बीडीसी, पवन भाटी, मनोज भाटी, शोभित भाटी, सतपाल भाटी, एडवोकेट देवेन्द्र भाटी, प्रदीप भाटी, आकाश भाटी और सागर भाटी सहित कई अन्य शिवभक्त शामिल हुए।
भोलेभक्तों का यह समूह 20 जुलाई 2024 को गोमुख से गंगाजल लेकर लौटेगा और 2 अगस्त 2024 को सावन महीने के पावन पर्व शिवरात्रि के अवसर पर कठेहरा गांव के शिवमंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा और पूजा अर्चना करेगा।
गांववासियों ने सभी शिवभक्तों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके सुरक्षित और सफल यात्रा की प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ