-->

साठा चौरासी लघु मेवाड़ के गांव खंगौड़ा में महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापना ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।आज सात वर्ष के संघर्ष और समस्त ग्राम वासियों के अनुकरणीय सहयोग के कारण गांव खंगोड़ा में राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप जी प्रतिमा की स्थापना हुई । विशाल प्रतिमा करीब 10 टन वजनी 12.6 फिट ऊंचाई को छूती है। महसलाना कोटपुतली  पत्थर से बनी प्रतिमा लोगो को आकर्षित करती है ग्रामवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।बड़े हर्ष के साथ ग्रामवासी गाजे बाजे के साथ जयपुर से आई प्रताप प्रतिमा को लेने दादरी पहुंचे जब प्रतिमा गांव में आई तो खुशी से ग्रामवासियों ने मिठाईयां बांटी शानदार आतिस्बाजी की पूरा गांव लंबे संघर्ष के बाद ये खुशी का दिन देख पाया बुजुर्गों ने सपना देखा उसको युवाओं ने पूरा कर दिखाया मौके पर खुशी के आंसू भी कुछ बुजुर्गों की आंखों में देखने को मिले गांव ने युवा संघर्ष के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया जिसमे कमेटी अध्यक्ष विनीत राणा ,जुगेंद्र प्रधान ,कालू राणा बीडीसी,सोनू राणा ,गौरव प्रताप , मोहित राणा ,सुमित राणा ,लोकेश राणा , अरुण राणा ,सचिन टक्कर इनकी लगन और मेहनत से महाराणा प्रताप मूर्ति का सपना सच हो पाया।जल्द ही सभी ग्रामवासियों से विचार विमर्श कर व क्षेत्र के सहयोग से प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ