-->

सलाम नमस्ते में सूर्य मित्र कार्यक्रम की शुरुआत ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एनएसडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण युवाओं को सोलर तकनीक की बारीकियों से रूबरू कराया गया। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान सर्फाबाद गांव स्थित श्याम सिंह स्मारक कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी गयी।सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सोलर तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं की कमी है इसी को ध्यान में रखते हुए एनएसडीसी द्वारा ट्रेनिंग देकर युवाओं को तैयार किया जा रहा है, जिन्हे सूर्य मित्र नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि दसवीं पास और इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, फिटर, शीट मेटल में आईटीआई कर चुके युवा सूर्य मित्रों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार है।वहीं कार्यक्रम के दौरान एनएसडीसी के ट्रेनर ओमकार दास ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के कौशल को विकसित करना, भारत और विदेशों में बढ़ते सौर ऊर्जा रोजगार के अवसरों को देखते हुए ऊर्जा परियोजना की स्थापना, संचालन और रखरखाव करना है । सूर्य मित्र कार्यक्रम सौर ऊर्जा क्षेत्र में उम्मीदवारों को नए उद्यमियों के रूप में तैयार करने के लिए भी तैयार किया गया है। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी उम्र के लोगों इसका प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसे अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ