-->

धूमधाम से मनी गुरु पूर्णिमा,ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई आर्य समाजों की स्थापना। सागर आर्य

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। धूमधाम से मनी गुरु पूर्णिमा , सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा व सुपरटेक इको विलेज सोसाइटी  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुई आर्य समाजों की स्थापना।
स एष पूर्वेषामपि गुरु: कालेनानवच्छेदात्* (25)योग दर्शन समाधि पाद ।
भावार्थ -ईश्वर गुरुओं का भी गुरु हैं।शरीरधारी गुरु काल से कट जाता है ईश्वर काल से भी परे हैं अर्थात वह गुरुओं का भी गुरु है। सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ आर्यसमाजी आर्य सागर खारी ने बताया कि असाढ़ मास की पुर्णिमा व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मास्टर ब्रह्म प्रकाश आर्य, विकास नागर ,ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 RWA अध्यक्ष भाई आर्य सूरत नागर  के आवास पर क्षेत्रीय वेद प्रचार समिति दनकौर का हवन सत्संग के माध्यम से गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। आयोजक परिवार ने खुले हृदय से अतिथियों का सत्कार किया बहुत सुंदर यज्ञ की व्यवस्था अतिथियों के बैठने उठने व पश्चात में प्रतिभोज की व्यवस्था की गई। मास्टर ब्रह्म प्रकाश का परिवार यज्ञ पारायण है उनके पिताजी महाशय रिछपाल ने वैदिक आश्रम इमलिया में दैनिक यज्ञ की परिपाटी स्थापित की थी महाशय रुमाल के साथ मिलकर अन्य बहुत से परोपकारी बुजुर्गों का इसमें योगदान रहा वर्तमान में ग्राम इमलिया के सभी आर्य जन मिलकर प्रेम से इस परंपरा को निर्वाह कर रहे हैं ।अनेक अवसरों पर बड़े-बड़े यज्ञ का आयोजन इमलिया के देव स्थल झीडी में होता है जिसके हम अनेक अवसर पर साक्षी रहे हैं। सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा में भी मास्टर का परिवार दैनिक यज्ञ करता है । आज इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सैकड़ो यज्ञ प्रेमियों की उपस्थिति में आर्य समाज सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा की स्थापना की गई । सेक्टर 36 के कार्यक्रम के  कुछ घंटे उपरांत ग्रेटर वेस्ट की सबसे बड़ी सोसायटीयो में से एक सुपरटेक इकोविलेज में गुरु शिष्य परंपरा पर विचार गोष्ठी के पश्चात विशेष पूर्णिमा के यज्ञ के आयोजन के पश्चात नवीन आर्य समाज सुपरटेक इकोविलेज की स्थापना की गई। आज दो आर्य समाज की स्थापना की गई। आर्य समाज पाखंड आडंबर जातिवाद भेदभाव का अपनी स्थापना काल से ही विरोधी रहा है । आप अपनी भावी संतति वर्तमान पीढ़ी को नशा हिंसा दुराचार से यदि आप बचाना चाहते हैं शुभ गुणों की स्थापना उनमें चाहते हैं तो आर्य समाज के साथ जुड़िये। अपने गांव ,सेक्टर ,सोसाइटी में आर्य समाज की स्थापना करें भवन  पार्कों में ही साप्ताहिक सत्संग यज्ञ शुरू करें । विशेष अवसरों पर आर्य सन्यासियों, विद्वानों प्रचारको उपदेशकों के सत्संग आयोजित करायें। साप्ताहिक यज्ञ सत्संग अवश्य करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ