-->

त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अन्वेषण फाउंडेशन द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

धर्मपाल सिंह बेसौया संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
सहारनपुर। त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अन्वेषण फाउंडेशन द्वारा लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ सहारनपुर लोकपाल मनरेगा राकेश चौधरी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर राकेश चौधरी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मनुष्य की सेवा ही सच्ची प्रभु भक्ति है। सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अति उत्तम है। प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में कावड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने शिवालयों की ओर जाते हैं और वहां पर जाकर शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जल अभिषेक करते हैं।
कावड़ मेले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल और नेपाल तक के शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर जाते हैं। शिव भक्तों की सेवा करने के लिए सड़क मार्गों पर जगह-जगह भंडारे, फल वितरण, जल वितरण और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाता है। चारों ओर सड़कों पर शिव भक्तों का नजारा दिखाई देता है, जो हरिद्वार से अपने कंधों पर पवित्र गंगाजल लेकर प्रस्थान कर रहे हैं। कड़कड़ाती धूप और गर्मी की तपिश में शिव भक्तों की सेवा का पुण्य अवश्य मिलता है।
कार्यक्रम संयोजक एवं त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अन्वेषण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि कावड़ मेला आस्था का प्रतीक है और इसमें समाज का प्रत्येक वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। उन्होंने कहा कि भोले की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए गए हैं, जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर सेवा कर रहे हैं। यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। 
प्रदीप कुमार शर्मा, सचिन चौधरी और अमित कुमार ने कहा कि शिव भक्तों के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों की सेवा में तत्पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग कांवड़ यात्रा के दौरान हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। कुलदीप कुमार, जो कि एक वरिष्ठ समाजसेवी और त्रिनेत्र अनुसंधान एवं अनुसंधान फाउंडेशन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, पिछले दस वर्षों से कांवड़ सेवा ही नहीं, बल्कि अनेक प्रकार से समाज सेवा करते आ रहे हैं, जो सराहनीय है।
इस अवसर पर डॉ. निशांत सक्सेना, डॉ. संजीव छाबड़ा, डॉ. सिद्धार्थ बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप शर्मा, समाजसेवी गौरव त्यागी नैनशोब, दीपक त्यागी, अंकित शर्मा, अमित कुमार, सचिन चौधरी और संजीव कुमार आदि ने सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ