-->

नोएडा आपके द्वार: ग्राम सलारपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
ग्राम सलारपुर में समस्याओं के समाधान की पहल, सीईओ नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैठक।
नोएडा: 18 जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित ग्राम सलारपुर में नोएडा आपके द्वार बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सीईओ नोएडा प्राधिकरण आईएएस अधिकारी लोकेश एम ने की। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आईएएस अधिकारी संजय खत्री (एसीईओ नोएडा प्राधिकरण), क्रांति शेखर (ओएसडी), जनार्दन सिंह (सीडीओ), अनुज नेहरा (एसडीएम दादरी), एसपी सिंह (डीजीएम स्वास्थ्य), राजेश कुमार (डीजीएम विद्युत विभाग), विजय रावल (जीएम सिविल), आरपी सिंह (जीएम जल सीवर), अनिल मोरल (एसएम), सत्येंद्र गिरी (एसएम स्वास्थ्य), प्रदीप कुमार (एसएम विद्युत), आरके शर्मा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर), प्रवीण सिंह (एसीपी) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामवासियों ने सभी अधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें पगड़ी बांधी और पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
ग्रामवासियों ने जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में निम्नलिखित प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा:
1. बारात घर का निर्माण: ग्राम में विवाह शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए बारात घर की आवश्यकता।
2. पंचायत घर की व्यवस्था: ग्रामीण आचार-विचार और स्थितियों के समाधान हेतु पंचायत घर का निर्माण।
3. सीवर लाइन की मरम्मत: गेट नंबर 1 और 2 की डैमेज सीवर लाइन की समस्या का समाधान।
4. पानी की सप्लाई: संपूर्ण ग्राम में पानी की सप्लाई की व्यवस्था।
5. रोड पटरी का नवनिर्माण: दादरी रोड पर फ्लाईओवर ब्रिज के कारण ग्राम की पटरी का पुनः निर्माण।
6. स्वास्थ्य केंद्र और खेलकूद स्थल: ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र, ओपन जिम, क्रीडा स्थल और बच्चों के लिए पार्क का निर्माण।
7. सीवर लाइन का विस्तार: तीसरा मेन रास्ते पर सीवर लाइन की व्यवस्था।
8. **मेट्रो स्टेशन और पुल का नवनिर्माण: मेट्रो स्टेशन 81 सलारपुर और भंगेल पुल का पुनः निर्माण।
सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को एक महीने के भीतर सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस बैठक ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और ग्राम का समुचित विकास होगा।बैठक में भारतीय किसान यूनियन से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, जोगिंदर भड़ाना, सिंहराज गुर्जर, अनिल अवाना सहित ग्राम सलारपुर के जलकेश बाबूजी, सुखबीर प्रधान, सुभाष नेताजी, विजेंद्र भड़ाना, योगेश भाटी, अरुण भाटी, सोमेश भारद्वाज तथा अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ