-->

पशुपालक करेंगे दिल्ली में आंदोलन ।सुधीर चौहान


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में गणेश्वरम रेस्टोरेंट सेक्टर 45 में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें दिल्ली प्रदेश के पशुपालकों की समस्या पर चर्चा हुई जिसमें गाजीपुर डेरी फार्म,मक़सूदपुर डेरी फार्म,मदनपुर डेरी फार्म,गोयला डेरी फार्म,ककरोला डेरी फार्म,नगली डेरी फार्म,भिलसवा डेरी फार्म,शाहबाद दौलतपुर,झरोदा,घोगा सभी फार्म डेयरी के सभी सम्मानित प्रधान व पशुपालक शामिल हुए।इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन मंच ने दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जिसमें संतराम प्रधान को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया ,देवेंद्र सिंह जोधा, मुर्तजा, इंद्राज को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया ,हाजी हफीजुद्दीन को दिल्ली प्रदेश का महासचिव बनाया, जग्गी प्रधान, अमित प्रधान, छत्रपाल ,रमेश प्रधान आर्य को दिल्ली प्रदेश सचिव बनाया, मदनलाल को दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनाया, महेंद्र भाटी को दिल्ली प्रदेश संरक्षक बनाया, मामचंद प्रधान को राष्ट्रीय सचिव बनाया, संजय चपराना, गिरिराज शर्मा, रंजन मेहता को दिल्ली प्रदेश सदस्य नियुक्त किया
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि वर्ष 1976 में देरी किसानों को मास्टर प्लान के तहत 10 डेरी फार्म बनाकर दिल्ली के बॉर्डर पर बसाया गया था जिसमें से गाज़ीपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म इन तीनों डेरी फार्म को डीडीए ने बनाया और अब डीयूएसआईबी के पास है बाकी सात डेरी फार्म एमसीडी  द्वारा बनाए गए गोला डेरी फार्म, नगली डेरी फार्म, ककरोला डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर डेरी फार्म, भीलसवा डेरी फार्म, झरोदा डेरी फार्म और गोगा डेरी को वर्ष 2007 में बनाया गया अब इन डेरी फार्म को उजड़ने का कार्य केंद्र सरकार और दिल्ली की प्रदेश सरकार कर रही है इन सभी पशुपालकों को भारतीय किसान यूनियन मंच उजड़ने नहीं देगा भारत सरकार और दिल्ली प्रदेश की सरकार इन 10 डेरी फार्म के पशुपालकों का शोषण तत्काल बंद करना होगा अन्यथा भारतीय किसान यूनियन मंच केंद्र सरकार और दिल्ली प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगा।भारतीय किसान यूनियन मंच के नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संतराम प्रधान ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और दिल्ली प्रदेश सरकार ने हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो हम सभी पशुपालक केंद्र और प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और अपना हक लेकर रहेंगे एक तरफ तो सरकारी ऑर्गेनिक खेती की बात करते हैं बिना गोबर के कैसे ऑर्गेनिक खेती होगी और बिना पशुओं के कैसे दिल्ली को शुद्ध दूध पीने के लिए मिलेगा कहीं ना कहीं केंद्र और प्रदेश सरकार डेरी फार्म को उजाड़ कर पूंजीपतियों को बेच देना चाहती है।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली प्रदेश सरकार ने पशुपालकों की समस्या का समाधान नहीं किया तो दिल्ली की सड़कों पर पशु बांधकर आंदोलन होगा इस आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार में दिल्ली प्रदेश सरकार की होगी
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान चरण सिंह प्रधान सूरज प्रधान राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया मीडिया प्रभारी अशोक चौहान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मानविंदर भाटी रिंकू यादव उमंग शर्मा महानगर अध्यक्ष अमित बसोया गजेंद्र बसोया रोहित शर्मा राजवीर चौहान अमित भाटी कृष्णा भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ