-->

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के काम के प्रति उदासीन व्यवहार से आम जनता परेशान ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 ग्रेटर नोएडा। अथॉरिटी के टेकज़ोन 4 कार्यालय में गौतम बुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय और निवासियों ने एसीईओ से कहा कि किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। हम यहां हर बार आते हैं और आपको आस-पास के क्षेत्र की शिकायत करते हैं, लेकिन यहां पर अधिकारियों का रवैया बहुत उदासीन होता जा रहा है। काफी दिनों से चल रही समस्याओं जैसे बिजली की व्यवस्था और छोटी मिलक गाँव में गंदगी की समस्या व्यापक रूप से फैली है। कोई भी अधिकारी यहां गंभीर होकर काम नहीं करता।टेक्ज़ोन एरिया में सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर के मुद्दे काफी दिनों से पेंडिंग चल रहे हैं, जिन पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। काफी दिनों से ग्रीनबेल्ट में लाइट की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को पत्र दिए जा रहे हैं जिसमे एरिया की पुलिस ने भी प्रार्थना पत्र भेजा है किंतु अथॉरिटी कोई एक्शन नहीं लेती। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क - 5 तुस्सुयाना गाँव में 6 प्रतिशत आबादी के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएँ ही नहीं हैं। न पानी है, न सड़क है, न बिजली है, जिसकी वजह से आए दिन डर बना रहता है। बारिश में 2 फुट पानी भर जाता है, खाली पड़े प्लॉट में लोगों के अवैध कब्जे और मिट्टी का खनन नाक के नीचे हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। ऐसी स्थिति में ऐसा ही लगता है कि अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है बस खाना पूर्ति कर  आश्वाशन दे रही है।
आज प्राधिकरण के कार्यालय में रश्मि पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, नमित रंजन, लाल मोहन , अनिकेत  , रजनी, अरुण  , राज गुप्ता  मौर्य इत्यादि एवं अन्य कई सदस्य उपास्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ