-->

दादरी में मंडलीय संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने किया दौरा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की गतिविधियों का किया निरीक्षण ।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा।संयुक्त निदेशक मेरठ डॉ. राजेन्द्र सिंह ने वृहस्पतिवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक ने दादरी के अर्बन क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी और सामुदायिक स्वास्थ्य दादरी के गांव बढ़पुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी को सतर्कता बरतने के लिए कहा।संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण के दौरान आशा और आंगनगबाड़ी को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर लोगों से पांच जानकारी हासिल करें। आशाएं लोगों को दस्त रोको अभियान में दस्त से बचाव की जानकारी प्रदान करें तथा जिस घर में 0 से 5 वर्ष का बच्चा है उस घर मे ओआरएस दें, अगर किसी बच्चे को दस्त है तो ओआरएस के साथ जिंक की गोलियां भी दें। पंद्रह वर्ष से कम उम्र का बच्चा हो अथवा जिस घर मे क्षय रोग के लक्षण वाला व्यक्ति हो तो उस घर पर आशा स्टीकर जरूर लगाएं। उन्होंने लोगों से अपील की यदि किसी को खांसी, बुखार और जुकाम आदि के लक्षण हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच कराएं।इस दौरान संयुक्त निदेशक ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी का निरक्षण किया। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का गहनता के साथ निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर मिली खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संदीप को सुधार लाने की चेतावनी दी।समीक्षा बैठक।सयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर सी एच ओ एवं ए एन एम तथा आशा के कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानी और जरूरी निर्देश दिए। जिन कर्मचारियों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया उन्हें सख्त चेतावनी दी। बच्चों एवं गर्भवती के टीकाकरण के ऐसी योजना बनाने की हिदायत दी गई, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण छूटने न पाए।वृक्षारोपण जन अभियान : सीएचसी दादरी पर किया वृक्षारोपण,संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण जन अभियान को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि पौधरोपण हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं।इस मौके पर आर एम सी पी  अमरीश कुमार, डी पी एम  मंजीत कुमार, कपिल चौधरी, मलेरिया इंस्पेक्टर साधना, हरेंद्र नागर, प्रदीप तिवारी, संजय कुमार, शर्मिला, हिमांशु सचान, महेश वर्मा, रामकिशन, राहुल बाटला, सुनील कुमार, सुशील श्रीवास्तव, ओंकार सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ