खतौली रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज बढ़ाने के लिए विधायक मदन भैया की पहल

धर्मपाल सिंह बेसौया संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा अनुरोध पत्र।
मुजफ्फरनगर: खतौली विधानसभा के विधायक मदन भैया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर खतौली रेलवे स्टेशन पर अधिक यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज सुनिश्चित करने की अपील की है। पत्र में बताया गया है कि खतौली और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली, हरिद्वार, और देहरादून की यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियां यहां नहीं रुकती।
विधायक मदन भैया ने पत्र में उल्लेख किया कि खतौली एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है, जहां गुड़, गन्ना और चीनी मिलों का बड़ा व्यापार होता है। इसके बावजूद, यहां की कई यात्री गाड़ियां सकौती टांडा और देवबंद रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं, लेकिन खतौली में नहीं। उन्होंने बताया कि देवबंद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत, जनशताब्दी, सहारनपुर मेमू स्पेशल, जालंधर एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल और गोल्डन टेंपल जैसी प्रमुख गाड़ियां रुकती हैं, जबकि खतौली की आबादी अधिक होने के बावजूद यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
विधायक ने आरटीआई के जरिए प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि सकौती टांडा रेलवे स्टेशन से प्रतिमाह 15 लाख 56 हजार 89 रुपए और देवबंद रेलवे स्टेशन से 54 लाख 89 हजार 639 रुपए की आय हो रही है। वहीं, खतौली रेलवे स्टेशन से प्रतिमाह 26 लाख 58 हजार 294 रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि कई गाड़ियां यहां नहीं रुकतीं। उन्होंने तर्क दिया कि अगर इन गाड़ियों का स्टॉपेज खतौली रेलवे स्टेशन पर कर दिया जाए, तो राजस्व में और वृद्धि हो सकती है।
मदन भैया ने आग्रह किया कि खतौली रेलवे स्टेशन पर अधिक गाड़ियों का स्टॉपेज न केवल रेल विभाग के राजस्व में वृद्धि करेगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और यातायात सुविधाओं में भी सुधार करेगा। उन्होंने रेल मंत्री से इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की।
प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत सिंह को भी भेजी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ