-->

डॉ. संजय नागर ने पूरा किया आईसीएमआर-एनआईई का बायोमेडिकल रिसर्च कोर्स

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी/नई दिल्ली, ग्राम दुजाना निवासी डा. संजय नागर ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान (एनआईई) द्वारा आयोजित बायोमेडिकल रिसर्च में बेसिक कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह कोर्स राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा अनिवार्य किया गया है और डॉ. नागर ने प्रोक्टर्ड परीक्षा में 50% के स्कोर के साथ इसे उत्तीर्ण किया है।
यह प्रमाणपत्र जुलाई 2024 में आईसीएमआर-एनआईई के निदेशक और वैज्ञानिक डॉ. मनोज वी मुरहेकर और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल द्वारा प्रदान किया गया। 
डॉ. नागर के इस उपलब्धि को स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनका रोल नंबर JUL24BCBRS2051607323 है और उन्होंने पास मानदंड, प्रोक्टर्ड परीक्षा में ≥ 50% स्कोर, को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
इस उपलब्धि पर डॉ. नागर को उनके सहकर्मियों और स्वास्थ्य समुदाय द्वारा बधाई दी जा रही है। यह प्रमाणपत्र न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह बायोमेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में उनके योगदान को भी रेखांकित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ